Sangeeta

Add To collaction

लेखनी कहानी -25-Jan-2022 आस्था

⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
भगवान पर आस्था सबको है,
भगवान में विश्वास सबको है,
लेकिन उसे दिखाने का उसे जताने का स्वभाव----
सभी अलग अलग तरह से रखते है,
कुछ लोगों के हिसाब से बाकी सब लोग नास्तिक हैं,
घंटियां बजाने से कोई आस्तिक नहीं होता---
और मंदिर में समय ना बिताने से
कोई नास्तिक नहीं हो जाता,
आस्था तो मन से आती है,
जरूरी नहीं कि उसे जताया जाए---
दुनिया को दिखाया जाए---
जरूरी है कि हम विश्वास रखें----
उस परमपिता परमेश्वर में,
ध्यान रखे ना किसी का दिल दुखाए,
और सबसे पहला धर्म एक---
अच्छे इंसान बन जाए,
जीवो पर दया करें,
ना ही किसी का बुरा करे,
यही एक सबसे बड़ी पूजा है,
इससे बड़ी ना कोई पूजा है,
और ना ही कोई धर्म दूजाहै,
यह सबसे बड़ी मौन प्रार्थना है,
जो बिना रुकावट बहुत ही जल्दी
भगवान के द्वार तक चली जाती है,
यही सच्ची मौन प्रार्थना कहलाती है।

संगीता वर्मा✍✍


   5
4 Comments

Bahut sundar likha apne mam👌👌

Reply

Shrishti pandey

25-Jan-2022 08:52 AM

Nice

Reply

Punam verma

25-Jan-2022 08:23 AM

Nice

Reply